भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार शाम जनता के नाम अपने संदेश में कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या स्थिर है और स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ते जा रही है। मुख्यमंत्री ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम घर में रहे इसलिए कोरोना संक्रमण की दर घट रही है।

सीएम ने कहा कि जिन क्षेत्रों गांव, शहर की कॉलोनियों में संक्रमण ज्यादा है वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएंगे और वहां रहने वाले लोगों के जरुरतों को हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट बनाने की रणनीति इस लड़ाई में शामिल की गई है। उन्होंने मरीजों के परिजनों से अपील की है कि वे अस्पतालो में ना जाएं और संक्रमण फैलने से रोकने में सहयोग करें।

सीएम ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही। वायु सेना के विमानों से खाली टैंकरों को गंतव्य में भेजा जा रहा है ताकि समय बचे और वे जल्दी आ जाएं। ऑक्सीजन रेल से भी आए हमने उसकी भी व्यवस्था की है।

इसके साथ उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में सेनापति डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स और वार्ड ब्वाय हैं। ये अपनी जान हथेली पर रखकर लड़ रहे हैं, इनका सम्मान कीजिये, उनका हौसला बढ़ाईये।