राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज सीएम शिवराज की चाय पर चर्चा होगी। सीएम हाउस पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा। बताया जाता है कि सत्ता और संगठन में समन्वय को लेकर चर्चा होगी।

सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
वे सुबह 10.45 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण करेंगे।
इसके बाद टी.टी. नगर स्थित शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (मॉडल स्कूल) जाएंगे।
प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री का छात्रों के साथ संवाद वीसी के माध्यम से होगा। तालकटोरा स्टेडियम से 5 वां संस्करण परीक्षा पर चर्चा होगी।
दोपहर 12.15 बजे अपने निवास पर बुधनी मंडल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
दोपहर. 2.35 बजे – मंत्रालय में जनअभियान परिषद् की बैठक।
दोपहर. 3.15 बजे – उद्योगपतियों से मुलाकात।
दोपहर. 3.30 बजे – जनप्रतिनिधियों से मुलाकात।
शाम 4.30 बजे – गृह विभाग की समीक्षा बैठक।
शाम 6 बजे – राज्य स्तरीय युवा संवाद की तैयारियों की समीक्षा।

Read More : दुष्कर्मी बाबा महंत सीताराम के घर को प्रशासन ने किया जमीदोंज, थाने से लेकर जिला कोर्ट तक जुलूस भी निकाला, सीएम शिवराज ने दिए थे बुलडोजर चलाने के निर्देश

5 अप्रैल को लॉन्च होगी उद्यम क्रांति योजना। प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेगा इस योजना का लाभ।
सीएम शिवराज मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना लॉन्च करेंगे। कार्यक्रम 5 अप्रैल शाम 4 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा। योजना के तहत युवाओं को स्वयं के रोजगार के लिए 1 लाख से 50 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार योजना के तहत बैंक गारंटी के साथ 3% ब्याज अनुदान भी देगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus