शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan) की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। सीएम चौहान के ट्विटर अकाउंट पर रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। सीएम के 85 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए।

इस पंचायत में 60 साल से नहीं हुई वोटिंग: हर बार निर्विरोध चुन लिए जाते हैं पंच-सरपंच, अब गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की तैयारी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने नया कीर्तिमान हासिल किया है। टि्वटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 85 लाख से ज्यादा हो गई है। इसी के साथ सीएम शिवराज मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं।

शराबबंदी को उमा भारती की चेतावनी! बोलीं- पत्थर मारना अपराध है, अब कुछ और मारेंगे

गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं। शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने 2005 में प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। 29 नवंबर 2005 को वो पहली बार सीएम बने। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान पांच बार सांसद रहे चुके थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus