राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सेवानिवृत्त आईएएस अफसर ओएसडी आनंद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. सरकार ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर भी कर लिया है.

इसे भी पढ़ेः राजधानी का भेल काॅलेज अब कहलाएगा बाबूलाल गौर काॅलेज, उच्च शिक्षा विभाग ने बदला नाम

मुख्यमंत्री के बेहद भरोसेमंद अफसरों में से एक शर्मा ने चुनाव आचार संहिता लगते ही त्यागपत्र मुख्यमंत्री को भेज दिया था. सूत्रों के मुताबिक वह चुनाव के इस दौर में मुख्यमंत्री के साथ रहेंगें. इस्तीफा न देने की स्थिति में वह चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के दौरों में शामिल नहीं हो पाते. कुछ साल पहले आईएएस अफसर अरुण भट्ट ने भी इसी के चलते मुख्यमंत्री के ओएसडी पद से इस्तीफा दिया था.

इसे भी पढ़ेः शिवपुरी बैंक घोटाले मामले में 4 CEO समेत 14 कर्मचारी निलंबित, कैशियर अभी भी चल रहा फरार

बता दें कि आनंद शर्मा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. वे सागर और उज्जैन के कमिश्नर रह चुके हैं. साथ ही आनंद शर्मा राजगढ़ और विदिशा जिले के कलेक्टर भी रहे हैं.

इसे भी पढ़ेः विवादित बयान के बाद रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से मांगी माफी, कांग्रेस बोली- भाजपा नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ा