राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत बंद पर किसानों के साथ धरने पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे पता चला है कि कुछ कांग्रेसी नाटक कर रहे हैं, धरने पर बैठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए धरने पर बैठ कर नाटक कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेः CM शिवराज के बाद उनके मंत्री ले रहे ऑन द स्पॉट फैसला, ट्रांसफार्मर के बदले रिश्वत मांगने पर ऊर्जा मंत्री ने बुजुर्ग के पैर छूकर मांगी माफी

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ 15 महीने में पूरे प्रदेश को खा गए और अभी पता चला की दिग्गी राजा धरने पर बैठे हैं. दिग्गी जब तुम मुख्यमंत्री थे तो 2 घंटे भी बिजली नहीं आती थी. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए धरने पर बैठकर नाटक कर रहे हैें.

इसे भी पढ़ेः मेडिकल स्टूडेंट्स की 15% काटी गई स्कॉलरशिप, नाराज छात्र एकजुट होकर पहुंचे सतपुड़ा भवन

सीएम शिवराज सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि बैतूल में किसानों को किसने गोलियों से भुनवाया था? बिजली भी नहीं रहती थी. लोग नारे लगाते थे, “जब तक रहेंगे दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी”.  तुमने प्रदेश को अंधेरा दिया, सिंचाई का पानी नहीं दिया, पीने का पानी नहीं दिया और आज नाटक कर रहे हो.

इसे भी पढ़ेः भारत बंद को लेकर भिड़े BJP कार्यकर्ता और किसान मोर्चा, जमकर हुई हाथापाई और गाली गलौज

बता दें कि आज सोमवार को भारत बंद के मौके पर भोपाल में किसानों के धरने में दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने  कहा कि कृषि कानून बनाने से पहले किसानों की राय नहीं ली गई. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत में भी गांधी जी जब आंदोलन कर रहे थे उसमें अदालत में जा सकते थे. कृषि कानून में अदालत में जाने का अधिकार छीन लिया गया है. जब किसानों की फसल आती है तब विदेशों से आयात शुरू कर देते हैं.