अजयअरविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. चुनाव नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं. पूरे प्रदेश भर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी चुनावी सरगर्मियों के बीच शहडोल जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आने वाले हैं जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां कर ली है. वहीं कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभावित दौरे को लेकर पार्टी के नेताओं में काफी उत्साह है.

एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कल 5 अक्टूबर को शहड़ोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर शहर वासियों को बड़ी सौगात देंगे वहीं दूसरी ओर जिले के ब्यौहारी में 10 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संभवित दौरा होने वाला है.

कब पुलिस की गिरफ्त में होंगे रोहित के हत्यारे? परिजनों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया चक्काजाम, 3 हिस्सों में मिला था नाबालिग का शव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अक्टूबर को जबलपुर से उड़ान भरकर शहड़ोल आ रहे हैं जहां वे शहडोल वासियों को नागपुर के लिए ट्रेन की सौगात देंगे. सीएम शिवराज मुख्य रुप से शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आ रहे हैं. बता दें कि एक लंबे अरसे से शहडोल से नागपुर के बीच ट्रेन के परिचालन की मांग की जा रही थी.

सीएम शिवराज सिंह गुरुवार सुबह 10 बजे शहडोल में एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. स्टेशन के सामने मंच बनाने का काम शुरु हो गया है. इसके अलावा पिछले 10 दिन से स्टेशन परिसर में जोरदार साफ सफाई चल रही है.

MP स्कूल में हिजाब का मामला: राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर को पत्र लिखकर मांगी जानकारी, बच्चियों का डांस करते VIDEO हुआ था वायरल

आपको बता दें, सप्ताह में एक दिन सोमवार को यह ट्रेन नागपुर से सुबह 11:45 पर रवाना होकर रात को 12:20 पर शहडोल पहुंचेगी। इसी प्रकार अगले दिन मंगलवार को शहडोल से ट्रेन सुबह 5 बजे रवाना होकर नागपुर शाम 6:30 बजे पहुंचेगी.

जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी 10 अक्टूबर को शहडोल के ब्यौहारी पहुचेंगे. यहां कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह में वे शामिल होंगे. इस दौरान राहुल आमसभा को भी संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के संभावित दौरे को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी है. इसके पहले भी राहुल गांधी का दौरा एक बार ब्यौहारी का बन चुका था लेकिन उसे निरस्त कर दिया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus