सुशील खरे, रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी आचार संहिता की वजह से किसानों और व्यापारियों को हो रही तकलीफ को लेकर अधिकारियों को खुली चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के बहाने किसानों और व्यापारियों को परेशान करने की जानकारी सामने आ रही है। उन्होंने इस दौरान पुलिस और अधिकारियों से कहा कि अगर बेवजह उन्हें परेशान किया तो उनका इलाज कर देंगे। 

IAS अधिकारी समेत 5 के खिलाफ FIR: फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन को बताया था विवादित, लोकायुक्त ने दर्ज किया मामला

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा करने आज रतलाम जिला पहुंचे थे। वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक चीज सुनने में आ रही है उसका भी निदान करूंगा। दिवाली आ रही है। व्यापारी अपने काम-धंधे में लगे हैं। पैसा लेकर इधर -उधर जाते हैं। जेवर लेकर भी जाते हैं। बीच में चुनाव के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है ये पता लगा है। 

MP Assembly Election 2023: बागी बिगाड़ेंगे कांग्रेस का चुनावी समीकरण, 12 से ज्यादा सीटों पर हो सकता है खेल, नाराज नेताओं को फोन लगाकर समझा रहे नेता 

 मुख्यमंत्री शिवराज ने चुनावी सभा को संबोधन के दौरान बोला की मेरे सुनने में आ रहा है कि प्रदेश भर में आचार संहिता में चेकिंग के नाम पर व्यापारियों और किसानों को अधिकारियों और पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। कोई भी आचार संहिता व्यापार रोकने का काम नहीं करती है। जिसने भी बेवजह परेशान करने का काम किया तो मैं उसको ठीक करने का काम करूंगा। जनता को परेशान करने का हक किसी को नहीं है। इसी के साथ सीएम ने कहा कि प्रदेश में 2 ओव्हर ब्रिज स्वीकृति थी हमने 1 जावरा को दिया डॉ राजेंद्र पांडेय सज्जन और सुशील हैं आप उनको वोट दें। 

चपरासी की पोस्ट के लिए PhD पास युवा कर रहे आवेदन: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने BJP पर साधा निशाना, कहा- सरकार आई तो युवाओं से नहीं लेंगे भर्ती फीस

गौरतलब हो कि जिले में और प्रदेश में सराफा व्यापारी वर्ग से चेकिंग के दौरान पुलिस और प्रशासन ने सोना-चांदी और रुपये जब्त किये गए हैं। रतलाम के सराफा एसोसिएशन ने इसका विरोध कर चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus