भोपाल. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के बेटे ने मानहानि का केस किया है. पनामा पेपर लीक केस में अपना नाम लिए जाने के बाद कार्तिकेय सिंह ने राहुल पर केस किया है.

दरअसल एक रैली में राहुल ने कार्तिकेय का पनामा पेपर लीक केस में नाम लिया था जिसके बाद आज राहुल ने बयान दिया कि बीजेपी में इतना ज्यादा भ्रष्टाचार है कि कन्फ्यूजन में उन्होंने कार्तिकेय सिंह का नाम ले लिया था.​ राहुल ने कहा कि वो कन्फ्यूज हो गए थे और छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक का नाम लेने की जगह कार्तिकेय पर आरोप लगा दिए.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने झाबुआ में चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया कि पनामा पेपर्स में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय का नाम आया है. इसके बावजूद उनके बेटे के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भड़क उठे और उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे दी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राहुल गांधी ने अब हद पार कर दी है. वह उन पर परिवार पर कीचड़ उछालने के आरोप में मानहानि का मुकदमा करेंगे.

शिवराज ने एक ट्वीट में कहा कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं. हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी जी ने मेरे बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया है कह कर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं.