हाथरस. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हाथरस पहुंचकर भगदड़ के चश्मदीदों से घटना के बारे में बात की है. लोगों ने बताया कि हादसा कार्यक्रम के बाद घटित हुआ है. भोले बाबा के काफिले को छूने के लिए लोगों का हुजूम गुजरा तो सभी एक दूसरे के ऊपर चढ़ते रहे. सेवादार उनको धक्का देते रहे. इतने में भगदड़ मच गई. वहीं सीएम योगी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

इस मामले को लेकर सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सेवादारों ने इस घटना को दबाने का प्रयास किया. जब प्रशासन ने सख्ती कि तो सेवादार भाग गए. इस घटना की तह में जाने के लिए एसआईटी गठित की है, जो हर पहलू को देखेगी. इस प्रकार के आयोजन में सेवादार प्रशासन को घुसने नहीं देते हैं. यह घटना दुबारा न हो, इसके लिए एक एसाओपी जारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – CM योगी पहुंचे हाथरस, सत्संग हादसे के मृतकों और घायलों के परिजनों से की मुलाकात

CM योगी ने किया घटना स्थल का दौरा

मुख्यमंत्री योगी ने घटना स्थल का दौरा किया. हादसे को लेकर 3 मंत्री कैंप कर रहे है. इस पूरी घटना को लेकर जिम्मेदारी तय की जा रही है. टीम गठित की जा रही है. अखिलेश यादव को लेकर वह बोले कि कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है कि दुखद घटनाओं में राजनीति ढूढ़ने की.

इसे भी पढ़ें – Hathras Stampede: सत्संग में 80 हजार लोगों की थी अनुमति, ढाई लाख श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने का दावा, बाबा के पैर छूने की लगी होड़, फिर मची भगदड़

अब तक 121 भक्तों की मौत

आज सीएम ने हाथरस पुलिस लाइन में हालात का जायजा लेने के बाद सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायलों से मुलाकात की. घायलों से मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा कि इस पूरे हादसे में 121 भक्तों की मौत हुई है. जो उत्तर प्रदेश के साथ साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश से भी जुड़े हुए थे.

इसे भी पढ़ें – Hathras Stampede: सत्संग हादसे पर हाईकोर्ट में PIL दाखिल, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और CBI जांच की मांग

कई लोगों का इलाज जारी

वहीं प्रदेश में हाथरस, बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, एटा, ललितपुर, फैजाबाद, आगरा जनपद के लोग शामिल हैं. हाथरस के जिला अस्पताल में कई लोगों का इलाज चल रहा है. इस घटना के चश्मदीद से बात की उन्होंने बताया कि हादसा कार्यक्रम के दौरान ही हुआ.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक