CM Bhupesh Baghel Food at Laxmin Bai House in Khudia Village: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली के लोरमी दौरे पर थे. जगां ग्राम खुड़िया की सरपंच लक्ष्मीन बाई और रामु निषाद के यहां भोजन किया. मुख्यमंत्री को किसान के घर पारंपरिक छत्तीसगढ़िया भोजन और व्यंजन परोसा गया.
कांसे की थाली में परोसे गए भोजन में रोटी, दाल, चांवल, मशरूम , खट्टे दही में बनी जिमि कांदा, आलू गोभी बैगन, चेंच भाजी, चुनचुनिया भाजी, गलका, आम की चटनी, सलाद, आचार, पापड़ और अंत में खीर मुख्यमंत्री ने ग्रहण किया.
मुख्यमंत्री को खीर का स्वाद खूब भाया और सराहना की. मुख्यमंत्री ने परिवारजनों को इस मौके पर परिवार के सदस्यों को भेंट भी दिया. साथ ही सबके साथ ग्रुप फोटो भी कराई. वहीं सीएम भूपेश बघेल को भी एक कद्दू और एक टोकरी आलू तोहफे में मिला है.
लोरमी विधानसभा की घोषणाएं
1. नगर पंचायत लोरमी को नगर पालिका बनाया जाएगा।
2. ग्राम गोडखाम्ही को नगर पंचायत बनाया जाएगा।
3. खुड़िया को राजस्व ग्राम बनाया जाएगा।
4. खुड़िया को पर्यटन स्थल में विकसित किया जाएगा एवं रिसॉर्ट बनवाया जाएगा।
5. डिंडोरी को उप तहसील बनाया जाएगा।
6. डिंडोरी से नवागांव दयाली मार्ग का निर्माण किया जाएगा।
7. लोरमी नगर पंचायत में इंडोर स्टेडियम बनाने 01 करोड रूपए दिए जाएंगे। I
8. नौरंगपुर व नवरंगपुर में 33/11 के.वी. विद्युत सब-स्टेशन की स्थापनी की जाएगी।
9. लोरमी के 05 विस्थापित वन ग्रामों बांकल, बोरकछार, सामरथसान, न्यू बहाउड़ व न्यू जल्दा के विकास हेतु 20-20 लाख प्रदाय किये जाएंगे।
10. लोरमी नगर उद्यान विकसित करने हेतु 01 करोड़ रूपए प्रदाय किए जाएंगे।
11. दस देवगुडियों के उन्नयन के लिए 50 लाख रूपये स्वीकृत किए जाएंगे।
12. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी में ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी।
13. एटीआर क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की मुहिम प्रारंभ की जाएगी।
14. ग्राम पंचायत रखेली में गनियारी नदी पर पुल निर्माण करवाया जाएगा।
- Bihar News: डीडीयू-बक्सर सवारी गाड़ी में हुई लूटपाट, सारीमपुर निवासी सलमान हुआ गिरफ्तार
- आर्मी मैराथन में दौड़ा भोपालः भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारतीय सेना के आयोजन में हजारों लोग दौड़े
- 22 जनवरी को महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक : पूरा मंत्रिमंडल कुंभ में करेगा स्नान, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले
- बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद या BJ…. सैफ अली खान के हमलावर का क्या है असली नाम? ना आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट…. कहीं ये बांग्लादेश कनेक्शन तो नहीं, जानें यहां सबकुछ
- धरती का भगवान बना शैतानः नशे में धुत डॉ ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर मचाया हंगामा, कचरा गाड़ी कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया, करतूत CCTV कैमरे में कैद
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक