अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पहले जालंधर में आज “सी.एम. दी योगशाला” cm the yogashala की शुरूआत की गई। यहां के पी.ए.पी. मुख्यालय के खेल मैदान में लगभग करीब 15 हजार लोगों सहित सी.एम. मान ने भी योगा किया।
इस मौके पर राघव चड्डा सहित कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को संबोधित करते कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम से सेहत के लिए समय निकाले, स्वस्थ रहेंगे तो पॉजिटिव रहेंगे।
मेरा मकसद है कि मेरा पंजाब सेहतमंद रहे। दिल्ली में भी केजरीवाल ने योगशाला की शुरूआत की लेकिन वहां के एल.जी. ने इसे बंद करवा दिया।
उन्होंने कहा कि अगर आपके मोहल्ले में 25 लोग एक साथ योगा करना चाहते है तो सरकार को 7669400500 नंबर पर मिस्ड कॉल करें, आपके पास योगा ट्रेनर मुफ्त पहुंचेंगा।
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ