अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में राजनीति तेज हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कांग्रेस के वचन पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है. सीएम शिवराज ने कांग्रेस का वचन पत्र (Congress Promissory Note) हवा में लहराते हुए कहा कि ये है मेरे हाथ में कांग्रेस का वचन पत्र जो एक झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ (Kamal Nath) ने झूठ बोला और धोखा दिया. वचन पत्र का कोई भी वादा सवा साल में पूरा नहीं किया. कमलनाथ ख़ुद बता दें उन्होंने कौन सा वादा पूरा किया है. आप फिर से जनता को ठगने और छलने निकले हो. कमलनाथ ने मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. सवाल का जवाब तो देना पड़ेगा, वो भी जनता की अदालत में.
सीएम शिवराज का चौथा सवाल
सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने चौथे दिन चौथा सवाल पूछा है. उन्होंने फसल बीमा के वादे पर सवाल पूछते हुए कहा कि ग्राम सभा की अनुशंसा पर वचन पत्र में कहा था. किसान को फसल बीमा का लाभ देंगे. क्या 18 महीने में आपने यह योजना बनाई ? क्या किसानों के फसल बीमा का लाभ मिला ? हमने अब तक 17 हजार करोड़ रुपए किसानों के खातों में डाली है, लेकिन कमलनाथ ने क्या किया, सिर्फ झूठ बोला और एक बार फिर जनता से झूठ बोलने निकले हैं. आप के कार्यकाल में किसानों की फ़सलें तबाह हुई और पाले से तबाह हुई, लेकिन उसका भी पैसा आपने किसानों को नहीं दिया. कमलनाथ ने आधार ही ऐसे बनाएँ है कि किसानों को एक पैसा न मिल पाए. मुझे झूठा बता रहे हैं और खुद कमलनाथ झूठ बोल रहे हैं.
कमलनाथ का जवाब और सवाल
दिग्गजों का बीच प्रश्नोत्तर पर सियासत जारी है. सीएम के सवाल पर कमलनाथ (Kamal Nath) का जवाब आया है. जवाब में पूर्व सीएम ने फिर सवाल किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इतना ज्यादा झूठ बोलते हैं कि उन्हें देखकर झूठ भी शरमा जाता है. मंदसौर में किसानों की छाती पर गोली चलाने वाले, किसानों की जमीन हड़पने के लिए केंद्र से कानून बनाने वाले, किसानों के बच्चों को गाड़ी से कुचल देने वाली पार्टी के लोग आजकल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.
कमलनाथ ने सवाल में कहा कि मैं आपसे सवाल पूछता हूं कि आपके दृष्टि पत्र में आपने वादा किया था कि आप दलहन की 100% खरीद सुनिश्चित करेंगे. क्या आप की सरकार किसानों से 100% दलहन खरीद रही है ? बेमतलब की जुमलेबाजी छोड़कर किसानों की तरफ देखिए और उनसे जो वादा किया था उसे पूरा कीजिए. मैं किसान भाइयों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए. शिवराज जी के अभिनय वाली फिल्म 6 महीने और बची है. उसके बाद हम सब सत्य की डगर पर चलेंगे और स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे.
सीएम और पूर्व सीएम सवाल-जवाब पर सियासत
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूछ रहे खेत की बता रहे खलिहान की. सीएम सवाल कुछ करते हैं, कमलनाथ जवाब कहीं ओर का देते हैं. यह स्थिति कमलनाथ की है. प्री एग्जाम में ही फेल हो रहे हैं, तो विधानसभा चुनाव के बोर्ड एग्जाम में क्या स्थिति होगी. किसानों का सवाल पूछा और जननी एक्सप्रेस का जवाब दे रहे हैं. कमलनाथ ने राहुल गांधी के वचन पत्र की धज्जियां उड़ा दी है.
वचन पत्र लहरा कर बता दिया की कांग्रेस का परचम लहराने वाले है- के.के
कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि पूरी सरकार लहरा रही है, उसकी चिंता कौन करेगा. उनके लिए एक राजनीतिक पार्टी का वचन पत्र मज़ाक़ ही होगा. सरकार अब अपने जाने की अंतिम बेला में है. इसलिए ऐसी चीज़ें बोलती और करती हुई नज़र आ रही है. वचन पत्र लहरा कर बता दिया की कांग्रेस का परचम लहराने वाले है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक