रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार तीसरे दिन भी विभागों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. मुख्यमंत्री निवासी में आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा हो रही है. विभाग के कार्यों और दायित्वों के प्रेजेंटेशन के साथ बैठक की शुरुआत हुई.

बैठक में मुख्यमंत्री साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरूण साव भी मौजूद हैं. वहीं मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. धीरेन्द्र तिवारी, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, डॉ. बसव राजू एस., सचिव लोक सेवा स्वास्थ्य यांत्रिकी मो. कैसर अब्दुल हक, क्रेडा के सीईओ राजेश सिंह राणा, जल जीवन मिशन के एमडी सुनील जैन, सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.