रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रेलवे के हवाले से खुशखबरी बताई है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर किए अपने पोस्ट में बताया कि सुदूर आदिवासी जिला बीजापुर भी रेलवे लाइन से जुड़ेगा. इसके साथ केंद्र सरकार ने कोरबा से अंबिकापुर रेलवे लाइन को भी मंज़ूरी दे दी है. इसे भी पढ़ें : बलौदाबाजार हिंसा : पूछताछ के लिए विधायक देवेंद्र यादव के निवास पहुंची पुलिस, बंगले के बाहर समर्थकों का जमावड़ा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में दो नई रेलवे लाइनों को मंज़ूरी दी है. इनमें से एक नई रेलवे लाइन महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से बीजापुर से होते हुए छत्तीसगढ़ के बचेली 490 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी.

दूसरा कोरबा से अंबिकापुर के बीच 180 किलोमीटर की रेलवे लाइन शुरू होगी. इसके सर्वे और डीपीआर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 16.75 करोड़ रुपए की राशि मंज़ूर की है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की रेल परियोजनाओं को स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है.