रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार सुशासन तिहार मना रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गांव-गांव घूम रहे हैं. पेड़ की छांव के नीचे चौपाल लग रही है. मुख्यमंत्री खुद हर चौपाल में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की रिपोर्ट ले रहे हैं. अच्छे काम को सराहा जा रहा है, वहीं लापरवाही पर सख्ती बरती जा रही है. लल्लूराम.काम की टीम एक पूरे दिन मुख्यमंत्री के साथ दौरे पर रही. लल्लूराम.काम ने इस दौरान करीब से यह जानने की कोशिश की है कि साय सरकार का सुशासन तिहार, कितना असरदार है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लल्लूराम.काम के रेजिडेंट एडिटर आशीष तिवारी से विशेष बातचीत में कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताकर भाजपा को सरकार में बिठाया था. जाहिर है कि ये हमारा फ़र्ज़ है कि हम जनता के भरोसे पर खरा उतरे. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के अधिकांश वादों को हमने डेढ़ साल में ही पूरा कर लिया है. 70 लाख से ज़्यादा महिलाओं को महतारी वंदन योजना का फायदा मिल रहा है. रामलला दर्शन योजना, तेंदूपत्ता खरीदी में 5500 रुपए देने जैसी योजनाओं को हमने पूरा किया है.

सुशासन तिहार को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हम सुशासन की बात करते हैं. हमने सुशासन एवं अभिसरण विभाग बनाया है. जब हम सुशासन की बात करते हैं ये तो हमारी जिम्मेदारी है कि हम गाँव-गाँव तक जाये. लोगों से पूछे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं? स्वास्थ्य सुविधाएं कैसी है? अस्पतालों में दवाई है या नहीं. स्कूलों में शिक्षक आते हैं या नहीं? बिजली की क्या स्थिति है. प्रशासन कैसा काम कर रहा है? सुशासन तिहार तीन चरणों में चल रहा है. इसके पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक अधिकारियों ने निचले स्तर तक जाकर लोगों से आवेदन लिया है. 12 अप्रैल से 4 मई तक प्राप्त आवेदनों का निपटान किया है. अब इसका तीसरा चरण चल रहा है. बगैर बताए पंचायतों में जाकर पेड़ के नीचे खटिया लगाकर लोगों के बीच बैठकर बात कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष की विधानसभा सीट से सुशासन तिहार का तीसरा चरण शुरू करने के सवाल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कहते हैं कि जब हम छत्तीसगढ़ की बात करते हैं, तो सभी जिलों का विकास निहित है. वह हंसते हुए कहते हैं कि सक्ती जिले से शक्ति लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. यह महज एक संयोग ही है. पिछली सरकार के कामकाज से मौजूदा सरकार की तुलना करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कहते हैं कि लगातार 15 साल भाजपा की सरकार थी. डॉक्टर रमन सिंह की सरकार में राज्य का चौमुखी विकास हुआ लेकिन 2018 की सरकार में राज्य में कांग्रेस को जनादेश मिला. जनता ने कांग्रेस पर बड़ा विश्वास किया था. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता से 36 वादे किए थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार में झोंक दिया. राज्य को अपराध का गढ़ बना दिया. हर चीज में भ्रष्टाचार किया. कोयला,शराब,महादेव सट्टा एप, पीएससी में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. कुछ लोग जेल में हैं. कुछ बेल में हैं और कुछ लोग जेल जाने की तैयारी में हैं. पाँच साल कांग्रेस की सरकार से दुखी होकर जनता ने हमे सरकार में बिठाया है. हम जनता से किए गए वादों पर अडिग हैं और उन वादों को पूरा कर रहे है.
छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मामलों में चल रही केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं समझता हूँ कि देश के किसी प्रदेश में इतना घोटाला नहीं हुआ जो कांग्रेस के पांच सालों की सरकार में हुआ है. सरकार में भाजपा के काबिज होने के बाद से हालात में बहुत बदलाव आया है. हम पारदर्शी सरकार चलाना चाहते हैं. इसलिए ही हमने सुशासन विभाग बनाया है. सरकारी कामकाज में पारदर्शिता बनी रहे इसलिए हमने ई ऑफिस शुरू किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नई उद्योग नीति तैयार की है. अब तक साढ़े चार लाख करोड़ रुपए का निवेश आ चुका है. हमने उद्योग नीति में रोजगार को प्राथमिकता दी है. कोई उद्योग यदि एक हज़ार करोड़ रुपए का निवेश करेगा या एक हज़ार लोगों को रोजगार देगा तब उसे और ज्यादा छूट दिए जाने का प्रावधान है. देश का दूसरा सेमीकंडक्टर चिप प्लांट शुरू हो रहा है. एआई बेस्ड यूनिट नया रायपुर में शुरू हो रहा है. पॉवर, स्टील जैसे कई उद्योग आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी नीति और नियत स्पष्ट है. भ्रष्टाचार के रास्ते हमने बंद कर दिया है. हमारा जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है. पिछली सरकार के लीकेज को हमने बंद किया है. देश भर में जीएसटी कलेक्शन में हम अव्वल पायदान पर है. नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डेढ़ साल में नक्सल के खिलाफ लड़ाई हमने मजबूत कर दी है. सरकार बनने के ठीक दूसरे महीने केंद्रीय मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आए थे. उन्होंने सुरक्षा बलों के जवानों का उत्साह भी बढ़ाया था. आज डबल इंजन की सरकार होने का फायदा मिल रहा है. बस्तर शांति की ओर बढ़ रहा है. मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. बस्तर में पर्यटक आयेंगे. बंद स्कूलों में फिर से घंटियां बजेंगी.
धर्मांतरण के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री ने बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण छत्तीसगढ़ के लिए कलंक है. हम कड़ा कानून लाने जा रहे हैं. कोई अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन करता है तो कोई बात नहीं लेकिन लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जाए यह ठीक नहीं है. आने वाले विधानसभा सत्र में हम कड़ा कानून लेकर आयेंगे. जाति जनगणना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर होता है. पंडित नेहरू के समय से जाति जनगणना की बात कांग्रेसी करते रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं दिखाई. मोदी जी ने इसकी घोषणा की है जाहिर है इसका लाभ ही होगा. वहीं भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच मुख्यमंत्री ने कहा, एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद लगता था कि पाकिस्तान देश की ओर आँख उठाकर नहीं देखेगा लेकिन उसने आतंक की घटना को अंजाम दिया. भारत ने सबक दे दिया है. पाकिस्तान में घुसकर आतंक के ठिकानों को उड़ा दिया. आगे भी कार्रवाई होगी. अभी तो बची है. सरकार में प्रशासनिक नियंत्रण के साथ-साथ मंत्रियों के कामकाज पर हो रही निगरानी से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सब तो करना ही पड़ता है. यह कामकाज का हिस्सा है.
देखिये विडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें