शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में GST 2.0 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस अवसर पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के विज़न की तारीफ करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी को लेकर ऐतिहासिक रिफॉर्म लागू किए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि GST का मतलब अब Good and Simple Tax है।


सीएम विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा, देश के पास नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री हैं, यह हमारा सौभाग्य है। 2014 के पहले हमारे देश की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से अस्थिर थी। लेकिन पहली बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते ही दिन-रात देश के लिए सोचकर, पिछले दस वर्षों में आर्थिक क्षेत्र में हमारे देश को दसवें स्थान से पांचवे स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही पांचवे से चौथे स्थान पर देश को लेकर आए और अब जीएसटी रिफॉर्म लाकर तीसरे स्थान पर लाने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि जीएसटी लाकर पीएम मोदी ने ऐतिहासिक फैसला किया था। इसके लागू होने के बाद देश में उद्योग-व्यापार में आसानी हुई, किसानों को बड़ा लाभ हुआ। पूरे टैक्स को चार स्लैब में रखा गया। 2025 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को जीएसटी रिफॉर्म लाने का वादा किया गया था और बीस दिन के भीतर ही मोदी जी ने जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ गए। पीएम मोदी जो बोलते हैं, वह करके दिखाते हैं। आज जीएसटी को चार स्लैब से दो स्लैब में लाकर खड़ा कर दिया गया। इस रिफॉर्म से देश को बड़ा लाभ मिलने वाला है। दैनिक कार्य से जुड़ी चीज़ें, वस्त्र, जीवन बीमा और ऑटोमोबाइल सेक्टर जैसी चीजें सस्ती हो रही है। इससे प्रत्येक परिवार को 50 हजार रुपये की बचत होने वाली है। कृषि क्षेत्र में जीएसटी रिफॉर्म बहुत बड़ा वरदान साबित होगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि खाद जैसे सामानों को 5% स्लैब में लाया गया है। छत्तीसगढ़ के किसानों को इससे खासा फायदा होगा। अनेक सेक्टरों में सामानों की कीमत कम होगी। देश में 9 लाख ट्रैक्टर हर साल बिकते हैं, जिससे छह हजार करोड़ का लाभ होने वाला है। छत्तीसगढ़ के किसानों को भी बड़ा लाभ होने वाला है। लघु वनोपज की प्रोसेसिंग मशीनों में भी जीएसटी रिफॉर्म से फायदा होने वाला है। छत्तीसगढ़ को ज्यादा से ज्यादा लाभ होने वाला है। इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जीएसटी का मतलब अब Good and Simple Tax हो गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें