नितिन नामदेव, रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली जा सकते हैं. दिल्ली जाने से पहले सीएम साय राजस्थान जाएंगे. जहां वे नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाक़ात कर मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा कर सकते हैं. जहां छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल का नाम तय होगा. मंत्रिमंडल में अधिकतर नए नाम सामने आने की संभावना है.
वहीं बताया जा रहा है कि खर मास लगने के दिन यानी शनिवार को छत्तीसगढ़ के 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं. राज्यपाल के दिल्ली से लौटते ही कार्यक्रम हो सकता है. इनमें बृजमोहन अग्रवाल, रेणुका सिंह, राजेश मूणत, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी, अजय चंद्राकर, डोमनलाल कोरसेवाड़ा, पुन्नूलाल मोहले के नाम मंत्री पद के लिए आगे चल रहे हैं.
बता दें कि 13 दिसंबर को प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ ली थी. उनके साथ प्रदेश के दो नए उप-मुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ली थी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, अन्य केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें