CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में वे हाइड्रोजन चलित ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सुशासन तिहार का तीसरे चरण जारी है। सीएम विष्णुदेव साय अलग-अलग जिलों के औचक निरीक्षण पर रहेंगे।

आज लगेगा नेशनल लोक अदालत
देशभर में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिला और व्यवहार न्यायालय भी शामिल होंगे। इस अदालत का उद्देश्य आपसी सुलह (राजीनामा) के जरिए लंबित और प्री-लिटिगेशन मामलों का त्वरित समाधान करना है। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा, चेक बाउंस, पारिवारिक विवाद, संपत्ति और जल कर, राजस्व, बैंक ऋण वसूली, विद्युत, दूरसंचार, नगर निगम जैसे विभागों से जुड़े प्रकरणों को शामिल किया जाएगा। खंडपीठों के माध्यम से इन मामलों का निपटारा किया जाएगा, जिससे न्यायिक प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाकर आम जनता को शीघ्र न्याय उपलब्ध हो सके।
रविवि ने किया सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारिणी में बदलाव
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने मई-जून 2025 सेमेस्टर परीक्षाओं की पूर्व घोषित समय-सारणी को निरस्त कर नई समय-सारणी जारी कर दी है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं अब 3 जून से सुबह 7 से 10 बजे तक आयोजित की जाएंगी। यह नई समय-सारणी बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएएलएलबी, एलएलबी, एलएलएम, बीफार्मा सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम, अष्टम, दशम सेमेस्टर (नियमित, भूतपूर्व, एटीकेटी) के छात्रों के लिए लागू होगी।
इसे भी पढ़ें : नवा रायपुर में प्रस्तावित होलसेल कॉरिडोर रद्द, 540 रुपए वर्गफीट में जमीन देने का भी था प्रस्ताव
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 को आएंगे छत्तीसगढ़
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को छत्तीसगढ़ के सरगुजा दौरे पर रहेंगे. वे अंबिकापुर में एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वे प्रदेश को साढ़े तीन लाख पीएम आवास की सौगात देंगे. साथ ही सरगुजा संभाग को कई अन्य योजनाओं की सौगात मिलने की भी संभावना है. इस सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, राज्य के कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज आज फिर बदलने वाला है। दिन के तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में अंधड़ और वज्रपात की संभावना जताई है। अगले 4 दिन में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है।
इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh News: जारी हुई करोड़ों की राशि… जल्दी जमा कराएं दस्तावेज, आपके खाते में आने वाले है पैसे
रायपुर के कार्यक्रम
मोखेतरा में आज से शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह
आरंग। ग्राम मोखेतरा मे 10 से 12 मई तक श्री शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें 10 मई को कलश यात्रा, पंचांग पूजन, शिवाधिवास, 11 को अग्नि स्थापना, आवहित देवी देवताओं का पूजन, शिवाधिवास, 12 मई को श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक, कुंभाभिषेक, हवन पूजन, भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
सेना के लिए अखंड पाठ
प्रभात फेरी मंडली देवेंद्र नगर द्वारा शुक्रवार को सेक्टर 5 स्थित श्रीरामेश्वर महादेव मंदिर में श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ प्रारंभ हुआ, जो 11 मई की शाम 7.30 बजे तक चलेगा। इस आयोजन के जरिए भारतीय सेना के जवानों और निर्दोष नागरिक की सुरक्षा की कामना के लिए प्रार्थना की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें