रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र के व्यापक विकास को नए आयाम देते हुए 40 करोड़ 89 लाख 26 हजार रुपये की लागत के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 4 करोड़ 16 लाख 41 हजार रुपये लागत के 4 विकास कार्यों का लोकार्पण और 36 करोड़ 72 लाख 85 हजार रुपये लागत के 9 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें 1 करोड़ 81 लाख 32 हजार रुपये लागत के मस्कामारा से होते हुए लवाकेरा मेन रोड तक मार्ग (लंबाई 1.70 किमी), 1 करोड़ 29 लाख 56 हजार रुपये लागत के जिला जशपुर के अम्बाकछार पहुंच मार्ग (लंबाई 1.00 किमी), 10 लाख रुपये लागत के आर.सी.सी. पुलिया निर्माण (सिंहटोला दीपक घर से मेन रोड पहुंच मार्ग, ग्राम लवाकेरा) और 95 लाख 53 हजार रुपये लागत के जशपुर के मुण्डाडीह पहुंच मार्ग (लंबाई 0.90 किमी) का निर्माण कार्य शामिल है।

इसी तरह उन्होंने 36 करोड़ 72 लाख 85 हजार रुपये लागत के जिन 9 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, उनमें 31 लाख 38 हजार रुपये लागत के फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, 23 करोड़ 96 लाख 94 हजार रुपये लागत के पमशाला में सरईटोला पहुंच मार्ग (लंबाई 11.50 किमी) का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 72 लाख 55 हजार रुपये लागत के फरसाबहार में विश्रामगृह भवन का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रुपये लागत के प्रा.मा. आदिवासी बालक छात्रावास कोल्हेनझरिया का भवन निर्माण, 1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रुपये लागत के प्रा.मा. आदिवासी बालक छात्रावास फरसाबहार का भवन निर्माण, 1 करोड़ 52 लाख 97 हजार रुपये लागत के प्रा.मा. आदिवासी बालक छात्रावास लवाकेरा का भवन निर्माण, 1 करोड़ 52 लाख 97 हजार रुपये लागत के प्रा.मा. आदिवासी बालक छात्रावास पंडरीपानी का भवन निर्माण, 1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रुपये लागत के प्रा.मा. आदिवासी बालक छात्रावास पंडरीपानी का भवन निर्माण कार्य और 1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रुपये लागत के प्रा.मा. आदिवासी बालक छात्रावास तपकरा का भवन निर्माण कार्य शामिल है।
इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका जशपुर के उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व संसदीय सचिव भरत साय, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, विजय आदित्य सिंह जूदेव सहित जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

