रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को दिल्ली में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के दोनों उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव भी मौजूद थे. तीनों ने उप-राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की. सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है.
उन्होंने X पर लिखा है कि ‘आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी से शिष्टाचार भेंट हुई. उनके उत्कृष्ट विचार और संवैधानिक प्रक्रिया का ज्ञान निश्चित ही प्रभावशाली है.’
बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय, दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास और जनहित से जुड़ी योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें