रायपुर। लोकसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में केबिनेट विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस बीच आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर जा रहे है. सीएम साय दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.

बता दें कि बीजेपी के सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा की सदस्यता और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी ने उन्हें रायपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने रिकॉर्ड बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी. बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद शनिवार को सीएम अचानक राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे जिसके बाद से माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य में कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H