वीरेंद्र कुमार/नालंदा। शहर में 1 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी हरनौत प्रखंड के कल्याण बीघा गांव पहुंचे और कार्यक्रम स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया।

स्मृति वाटिका व पैतृक आवास का जायजा

डीएम और एसपी ने सबसे पहले कवि राज राम लखन सिंह स्मृति वाटिका का निरीक्षण किया जहां कार्यक्रम आयोजित होने की संभावना है। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई सौंदर्यीकरण और सुविधाओं को बेहतर रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के पैतृक घर एवं समीप स्थित तालाब का भी निरीक्षण किया।

योजनाओं के निष्पादन पर समीक्षा

निरीक्षण के दौरान डीएम ने इनडोर शूटिंग रेंज का दौरा किया और प्रखंड स्तर पर चल रही योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया कि सात निश्चय, पेंशन, दिव्यांग प्रमाणपत्र, राशन कार्ड सहित सभी कल्याणकारी योजनाओं का कार्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए।

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

एसपी भारत सोनी ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरनौत बाजार से कल्याण बीघा तक प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि किसी भी अव्यवस्था को रोकने के लिए मजबूत सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है।

अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी पुलिस पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएगी ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से संपन्न हो सके।