रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला एवं प्राथमिक शाला कुम्हारी में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा कि यह शाला सौ बरस पूरी कर चुकी है. यह बताती है कि हमारे पुरखों ने शिक्षा के लिए कितना समर्पण किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ का जैसा सपना देखा था, हम पूरे समर्पण से इसे गढ़ने के लिए प्रयत्न करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि शाला की बेहतरी के लिए सभी प्रयास शासन द्वारा किए जाएंगे.

बघेल ने स्वच्छ भारत में चित्रकला स्पर्धा में प्रथम स्थान आने वाली छात्रा मेघा पटेला का सम्मान किया. उन्होंने सभी बच्चों को ढेर सारा आशीर्वाद दिया एवं इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की. इस दौरान कलेक्टर अंकित आनंद एवं अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल भी उपस्थित थे.

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के कुतुबे भिलाई हजरत सैयद बाबा अलैह दरगाह में पुष्प सुमन अर्पित किए और दरगाह में चादर चढ़ाई.