सदफ हामिद, भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) में चयनित छात्रों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सम्मान करेंगे। राजधानी के मिंटो हॉल में दोपहर 3 बजे सम्मान कार्यक्रम का आय़ोजन होगा। UPSC-2020 में सिलेक्टेड 34 युवा शामिल होंगे। राज्य सरकार इन सभी का आज सम्मान करेगी। कार्यक्रम का नाम ‘सफलता के मंत्र’ रखा गया है।
समारोह में लोक सेवा आयोग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी भी रहेंगे उपस्थित। इस दौरान MP से सिलेक्टेड कैंडिडेट सिलेक्शन का तरीका बताएंगे। UPSC-2020 में सिलेक्ट युवा 1 घंटे तक छात्रों के सवालों के जवाब देंगे। कार्यक्रम में 20 लाख छात्र ऑनलाइन जुड़ सकेंगे।