रायपुर. मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह कल 16 अप्रैल को सरगुजा जिले का दौरा करेंगे। डाॅ. सिंह राजधानी रायपुर से सवेरे 11 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे जिले के ग्राम बटवाही (विकासखण्ड-लुण्ड्रा) पहुंचेंगे और प्रगति और आवास मेले का शुभारंभ करेंगे। डाॅ. सिंह इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार हजार 792 हितग्राहियों को 62 करोड़ 29 लाख रूपए के आवास स्वीकृति पत्रों का भी वितरण करेंगे। वे इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों की लगभग चार सौ महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन भी देंगे।

मुख्यमंत्री इस विशाल आयोजन में दूधसागर परियोजना तथा सेनेटरी नेपकिन निर्माण के लिए स्वाभिमान परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। दूधसागर परियोजना रघुनाथपुर का संचालन डेयरी व्यवसाय के रूप में महिला स्वसहायता समूह द्वारा किया जाएगा। सेनटरी नेपकिन यूनिट का संचालन सीतापुर में किया जाएगा। इसके लिए 43 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं। मुख्यमंत्री वहां क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 110 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों की सौगात भी देंगे।

वे इनमें से 5 करोड़ 99 लाख रूपए की लागत से पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 41 करोड़ 25 लाख रूपए के 11 नये स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 8 हजार 471 हितग्राहियों को 63 करोड़ 35 लाख रूपए की सामग्री तथा अनुदान राशि के चेक आदि का भी वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री ग्राम बटवाही के इस कार्यक्रम में वहां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी के विभिन्न स्टाॅलों का अवलोकन करेंगे और शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री, अनुदान राशि के चेक और प्रमाण पत्र आदि का वितरण करेंगे। समारोह को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री वहां से दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर 2.15 बजे रायपुर लौट आएंगे।