दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैसे तो संत हैं लेकिन राजनीति में आने के बाद उनको टू इन वन भूमिका निभानी पड़ रही है. अब वो अगले पांच दिन तक संत की भूमिका में होंगे.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से गोरखपुर के गोरखधाम आश्रम में महंत की भूमिका निभाएंगे. वे अगले पांच दिन तक गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे. वह अष्टमी की पूजा भी करेंगे. नवरात्र की नवमी के मौके पर कन्या पूजन एवं भोज के आयोजन में भी योगी मुख्य भूमिका में होंगे.
दशमी को योगी भक्तों को भी तिलक लगाकर भव्य शोभा यात्रा में भाग लेंगे. दरअसल गोरखनाथ मंदिर में शरदीय नवरात्र धूम-धाम से मनाया जाता है. सीएम खुद इस मौके पर नौ दिन का व्रत रखकर मां की पूजा अर्चना करते हैं. गोरक्षपीठाधीश्वर मंदिर की परंपरा के अनुसार जब तक योगी मंदिर में रहेंगे तब तक वह मंदिर से बाहर वहीं निकलेंगे.