![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमृतसर. मुख्यमंत्री भगवत मान 15 अगस्त को खन्ना के गांव ईसड़ू पहुंचेंगे और शहीद करनैल सिंह ईसड़ू को श्रद्धांजलि देंगे. वे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. इस कारण अनाज मंडी ईसड़ू में एक हेलिपैड बनाया जा रहा है. शहीद का बुत हेलिपैड से लगभग 200 मीटर दूर है. मुख्यमंत्री की गाड़ियों का काफिला हेलिपैड से शहीद के बुत तक जाएगा और वहां श्रद्धांजलि अर्पित करेगा. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है.
गांव ईसड़ू, जो गोआ की आज़ादी के महान शहीद करनैल सिंह का पैतृक गांव है, में हर साल 15 अगस्त को शहीदी समागम आयोजित किया जाता है. मुख्यमंत्री मान इस अवसर पर शहीद के बुत पर फूलों की माला अर्पित करेंगे और उनकी पत्नी को सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हर दिन एक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहा है. हाल ही में, लुधियाना रेंज की DIG धनप्रीत कौर ने सुरक्षा का जायजा लिया. हेलिपैड के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है और शहीद के बुत तक जाने वाले मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. इस मार्ग पर किसी को भी आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/06/Punjab-chief-minister-Bhagwant-Mann-said-on-Monday_1718014970035.jpg)
इसके अलावा, अन्य राजनीतिक पार्टियां भी 15 अगस्त को खन्ना के मलेरकोटला रोड पर स्थित गांव ईसड़ू में शहीदी कांफ्रेंस आयोजित करेंगी. कांग्रेस की ओर से पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और विरोधी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा उपस्थित हो सकते हैं. वहीं, सुखबीर बादल और बिक्रम मजीठिया शिरोमणि अकाली दल से आ सकते हैं.
पुलिस ने होटलों की भी जांच की है और 15 अगस्त के लिए कड़ी सुरक्षा इंतजाम किए हैं. इस दिन खन्ना से मलेरकोटला की ओर जाने वाली ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. पुलिस मंगलवार शाम तक डायवर्जन का नक्शा जारी करेगी.
- यात्रियों की जान से खिलवाड़ का Video वायरल, चलती बस में स्टेयरिंग संभालने की बजाय ड्राइवर देखता रहा मोबाइल
- Eye care Tips : आंखों के आसपास की स्किन पर लगाएं देसी घी, आंखों को मिलेगा पोषण…
- राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक, बोले- आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति
- पीएम मोदी के चिथड़े-चिथड़े उड़ जाएंगे, रोक सको तो रोक लो… प्रधानमंत्री के विमान पर आतंकी हमला होने का दावा, मुंबई पुलिस को आया कॉल
- शराब घोटाला मामला : पूर्व महापौर एजाज ढेबर की बढ़ सकती है मुश्किलें, आज कोर्ट में हो सकते हैं पेश