रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मई महीने के दूसरे सप्ताह से विकास यात्रा निकालकर पूरे प्रदेश का भ्रमण करेंगे.यात्रा के दौरान वे अलग अलग जगहों पर सभाएं लेंगे और जनता को विकासकार्यों की सौगात देने के साथ साथ अपने सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे.इस दौरान किसानों को धान का बोनस भी वितरित किया जायेगा. आज भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा की अहम बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ये जानकारी दी.
सीएम ने कहा कि बैठक में विकासयात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई और उसकी रुपरेखा की तैयारी करने की बात हुई है.उन्होनें कहा कि 14 अप्रेल से प्रदेश में ग्राम सुराज अभियान की शुरुआत हुई है.ग्राम सुराज के दौरान विभिन्न दिवस गांवों में मनाया जाएगा. इसके तहत पंचायत दिवस और उज्ज्वला दिवस मनाया जाएगा.साथ ही कौशल विकास मेला का आयोजन होगा,जो सभी विकासखण्डों में आयोजित किया जायेगा.ग्राम सुराज अभियान में केंद्र और राज्य की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुँचाया जाएगा.
सीएम ने कहा कि 1000 हजार सुझाव नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले हैं,जिन पर विचार किया जायेगा.उन्होनें कहा कि जन आर्शीवाद यात्रा सफल रही है और लोगों से यात्रा को भरपूर आशीर्वाद मिला है.अब मई में विकास यात्रा निकाली जाएगी,इसकी तैयारी चल रही है.