बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रचार अभियान को पूरी ताकत से शुरू कर दिया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिहार पहुंचे. CM योगी ने पहले दानापुर में सभा को संबोधित किया. इसके बाद वे सहरसा पहुंचे. यहां उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक बिहार में जंगलराज था. जंगलराज में अपराधियों को संरक्षण मिला. कांग्रेस के शासन में विरासत का अपमान होता था.

सीएम ने कहा कि बिहार के सामने अब बिहार के सामने नहीं है. जो कांग्रेस और आरजेडी ने पैदा की थी. यहां पहले पलायन होता था, उपचार की सुविधा नहीं थी, सड़क नहीं थी. आपकी पहचान को ये लोग कैसे धूमिल करते थे. जिस बिहार ने कभी देश ने नेतृत्व दिया हो, जिस बिहार ने पूरे देश को स्वर्ण युग में ले जाने का काम किया हो, वो बिहार पहचान का मोहताज हो गया था. लेकिन एनडीए की सरकार ने बिहार की पहचान वापस लाई है.

इसे भी पढ़ें : बिहार किसी के बाप की बपौती नहीं, दानापुर में गरजे सीएम योगी, बोले- NDA ने दिलाया जंगलराज से मुक्ति

सीएम ने कहा कि अब बिहार को कोई उस पुराने लालटेन के युग में नहीं ले जाएगा. अब तो एलईडी की दुधिया लाइटम में नीतीश जी बिहार को लेकर आगे बढ़ चुके हैं. सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मां जानकी का मंदिर बन रहा है. उन्होंने कहा कि अपनी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लें. योगी ने कहा कि दिवाली और छठ से पहले बिहार आया हूं. बिहार और यूपी का संबंध सदियों पुराना है. बिहार मां जानकी की पावन भूमि है.