लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा की सरकारों पर बिना नाम लिए हमला बोला. उन्होंने कहा कि जितना पैसा हम आज खर्च कर रहे हैं, उससे कहीं गुना ज्यादा पैसा इससे पहले खर्च किया जाता था, योजनाएं समय पर बनती नहीं थीं, समय से लागू नहीं हो पाती थीं. हमने उस मिथक को तोड़ा है.

योगी आदित्यनाथ ने सरकार की बाढ़ परियोजना का जिक्र करते हुए पूर्व की सरकारों में बाढ़ परियोजनाएं बाढ़ आने के पहले बनती थी, और बाढ़ समाप्त होने के साथ ही समाप्त भी हो जाती थी. आज उस मिथक को को हमने तोड़ा है. बाढ़ की परियोजनाएं हम जनवरी से कार्य प्रारम्भ करके 15 मई तक पूरा करेंगे, और 15 मई के बाद बाढ़ से बचाव के पुख्ता इंतज़ाम प्रदेश के अंदर करेंगे.

बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के कार्यक्रम में सीएम योगी ने इस आपदा से पीड़ित किसानों को भी बड़ा सन्देश दिया. उन्होंने कहा कि हमारा ये विश्वास आमजन और किसानों की पूंजी बननी चाहिए, जिनके फसल की बाढ़ में व्यापक क्षति होती थी, जिससे हम उनके फसल को बचा सकें. इसके लिए हमें तकनीकी का भी प्रयोग करके काम करना होगा.