लखनऊ. देशभर में 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) की स्थापना हुई थी. इसी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) मनाया जाता है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशभर के सभी पत्रकारों को बधाई और शुभकामना दी है.
सीएम ने एक्स पर लिखा कि ‘निष्पक्ष, निर्भीक और लोक-कल्याण के प्रति समर्पित पत्रकारिता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले सभी सम्मानित पत्रकार साथियों को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में आपका सत्य, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के प्रति समर्पण समाज को एक नई दिशा देने के साथ ही जन-विश्वास को भी सशक्त बनाता है.’
इसे भी पढ़ें : मथुरा पहुंची धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा : घुसपैठियों पर साधा निशाना, मुसलमानों से अपील कर कहा- युवाओं को आतंकवादी डॉक्टर नहीं, अब्दुल कलाम जैसा बनाना चाहिए
राष्ट्रीय प्रेस दिवस का इतिहास
बता दें कि 1966 में आज ही के दिन भारतीय प्रेस परिषद ने काम करना शुरु किया था. नवंबर 1954 में, प्रथम प्रेस आयोग ने एक ऐसी समिति या निकाय के गठन की परिकल्पना की, जिसे पत्रकारिता की नैतिकता पर नियंत्रण रखने और उसे सुचारू रूप से बनाए रखने का वैधानिक अधिकार प्राप्त हो. इसके अलावा प्रेस के सामने आने वाली चुनौतियों और समस्याओं से निपटने के लिए भी एक निकाय की जरूरत महसूस हुई. ऐसे में 10 साल के विचार-विमर्श और चर्चाओं के बाद नवंबर 1966 में, न्यायमूर्ति जेआर मुधोलकर के नेतृत्व में भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) या भारतीय प्रेस आयोग का गठन किया. 4 जुलाई को भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना के बाद, इसने 16 नवंबर से कार्य करना शुरू कर दिया. इसलिए 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

