हरियाणा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का सरकार बन गई है. भाजपा विधायक दल ने नायब सिंह सैनी को एक बार फिर अपना नेता चुन लिया है. उनके नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई है. सैनी के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्होंने बधाई दी है.

सीएम योगी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘पराक्रम और परिश्रम की धरा हरियाणा में भाजपा के विधायक दल का नेता चुने जाने पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!’

बता दें कि विधायक दल की बैठक में हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और बीजेपी नेता अनिल विज नायब सिंह सैनी का नाम विधायक दल के नेता के तौर पर प्रस्तावित किया. जिसका सभी ने समर्थन किया. वहीं बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : किसी काम की नहीं ‘बाबा’ की पुलिस! व्यापारी नेता की पिटाई, फिर पर्चा छीना, हाथ पकड़कर खाकी वर्दी को पीछे किया, देखते रहे ‘कानून के रखवाले’, ऐसे हैं सिंह दंपति

सैनी ने जताया आभार

इधर दूसरी बार सूबे का मुखिया बनने पर सैनी ने भी पार्टी और प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हरियाणा हरि प्रकृति और परमात्मा का प्रदेश है. मेरा सौभाग्य है कि सर्वसम्मति से मुझे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है और हमें सेवक बनकर अपने 2.80 करोड़ परिवार-जनों की सेवा का अवसर मिल रहा है. आज हम सब का सौभाग्य है दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री @narendramodi जी का मार्गदर्शन और नेतृत्व हमारे पास है. एक बार फिर डबल इंजन की सरकार में हरियाणा को कैसे नॉन-स्टॉप अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया जाए इस मिशन के लिए काम करना है. हम सभी कार्यकर्ता इस प्रक्रिया के साथ, सेवा के इस मिशन के साथ जुड़कर खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. आज एक बार फिर जब पार्टी ने मुझे अवसर दिया है तो यहां पर केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में पधारे देश के यशस्वी गृह और सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी, मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी और केंद्रीय मंत्री श्री@mlkhattar जी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं और हर हरियाणवी परिवार-जन को मैं ये भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार सेवा,सुशासन,सामानता और गरीब कल्याण के लिए समर्पित होकर काम करेगी.’