लखनऊ। चित्रकूट जेल में गैंगवार में तीन कैदियों की मौत होने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को 6 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कमिश्नर चित्रकूट डीके सिंह, आईजी के सत्यनारायण और डीआईजी कारागार मुख्यालय संजीव त्रिपाठी की संयुक्त टीम मामले की जांच कर सीएम योगी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. गैंगवार में 2 कैदियों की हत्या हुई है, वहीं दोनों कैदियों को मारने वाला कैदी पुलिस फायरिंग में मारा गया.

इस बीच घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ हर मोर्चे पर विफल है. दिन पर दिन अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं. क्या जेल में भी हत्या जैसी घटनाओं से पता नहीं चलता है कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण है.

इसे भी पढ़ें : चित्रकूट जेल में गैंगवार, दो गैंगस्टर को मौत के घाट उतारने के बाद पुलिस की गोली से मरा कैदी, जानिए क्या है मुख्तार अंसारी से कनेक्शन…