बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण प्राथमिकता के साथ किया जाए.

बता दें कि बलरामपुर के अलावा बहराइच और श्रावस्ती जिले में भी बाढ़ की स्थिति है. बहराइच में तो घाघरा नदी खतरे के निशान से 95 सेमी उपर बह रही है. 300 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं. कुछ ऐसा ही हाल श्रावस्ती और बलरामपुर का है. इन जिलों में सैकड़ों गांवों में बाढ़ की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है. लोगों की मानें तो प्रशासन बाढ़ प्रभावित लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है. इंसान के साथ पशुओं की भी बाढ़ के चलते दुर्दशा हो रही है.

देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें :