लखनऊ. आज 14 नवंबर को देशभर में बाल दिवस मनाया जा रहा है. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. स्कूलों में इस दिन सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाल दिवस के अवसर पर देशभर के सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
सीएम योगी ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि ‘नए भारत’ के आधार प्यारे बच्चों आपको बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ज्ञान और सुसंस्कारों से आपका जीवन आलोकित हो, मां शारदे का आशीष आप सभी पर बना रहे. आप आगे बढ़िए, देश आपके साथ है. जय हिंद.
इसे भी पढ़ें : ‘भारत की स्वाधीनता के पक्षधर थे भगवान बिरसा मुंडा…’, CM योगी ने जनजाति भागीदारी उत्सव का किया शुभारंभ, कहा- जनजातियों को दिया जा रहा विकास की योजनाओं का लाभ
बता दें कि एक दिलचस्प बात ये है कि एक तरफ जहां भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. तो वहीं दुनियाभर में 20 नवंबर को बालदिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 1954 में इस दिन को सार्वभौमिक बाल दिवस के रूप में घोषित किया था. 20 नवंबर का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि 1959 में इसी दिन यूनाइटेड नेशन्स असेंबली ने बाल अधिकारों की घोषणा को अपनाया था. भारत भी इस दिवस को मानता है और बाल कल्याण से जुड़े मुद्दों पर इस दिन चर्चा होती है. हालांकि, भारत में मुख्य उत्सव और आयोजन 14 नवंबर को ही होते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

