अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 43वें रामायण मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास पत्रिका का विमोचन किया. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 500 साल बाद प्रभु राम मंदिर में विराजमान हुए हैं. आयोजन अयोध्या में था लेकिन उसका उत्सव पूरे विश्व में मनाया गया. दुनिया की हर समस्या का समाधान अयोध्या में है. राग, द्वेष से मुक्त है अयोध्या.

सीएम ने आगे कहा जब तक आस्था है तब तक भारत का बाल भी बाका नहीं होगा. आस्था रहेगी तो भारत भारत बना रहेगा. जो राम का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं. आज समाजवादी परिवारवादी हो गए हैं.

इसे भी पढे़ं : ‘मैं स्वयं कृष्ण भक्त हूं और इस्कॉन की अनुयायी हूं… चिन्मय कृष्णदास की गिरफ्तारी पर बोलीं हेमा मालिनी, कहा- ये कूटनीति का नहीं हमारी भावना से जुड़ा मामला

उन्होंने कहा कि रामायण मेले को और भी भव्य रूप देने की आवश्यकता है. आयोजन समिति में संत-महात्माओं को जोड़कर, सभी तबकों को जोड़कर इसको एक नई ऊंचाई तक आगे बढ़ाने की जरुरत है. रामायण पर शोध किए जाने की आवश्यकता है. हमारा सौभाग्य है कि हमारी सरकार चित्रकूट के सौंदर्यीकरण के कार्य को भी आगे बढ़ा रही है. आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोने का सिलसिला अनवतर चलेगा.