लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ‘मिशन शक्ति-5.0’ (Mission Shakti 5.0) के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 1,647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन और मिशन शक्ति से संबंधित एसओपी की पुस्तिकाओं का विमोचन किया. इस महाभियान की शुरुआत के लिए सीएम ने सभी माताओं, बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज मिशन शक्ति के पांचवें चरण का शुभारंभ करते हुए मुझे अति प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है. परसों से शारदीय नवरात्रि, जगत जननी मां भगवती के अनुष्ठान की तिथि है. अगर कोई व्यक्ति सुरक्षा में सेंध लगाने की नीयत से आया है तो वहां पर सख्ती से निपटने की तैयारी भी होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : समीक्षा बैठक में योगी का निर्देश, अधिकारियों को कहा- त्योहार में माहौल खराब करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें, मिशन शक्ति पर दिया जोर
सीएम ने आगे कहा कि सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश’ से जुड़ा हुआ ‘मिशन शक्ति’ का यह फोल्डर है. गृह विभाग इस बात को सुनिश्चित करे कि हर कॉलेज और स्कूल में भी बालिकाओं को यह फोल्डर उपलब्ध करवाई जाएं. उन्होंने आगे कहा कि आपने देखा होगा, महिला संबंधी अपराध में संलिप्त एक अपराधी बाहर से आया था मारीच की तरह घुसा था पुलिस की गोली ने उसके शरीर को छलनी किया तो वह चिल्ला रहा था- मैं गलती से उत्तर प्रदेश की सीमा में आ गया हूं, आगे से यह दुस्साहस नहीं करूंगा.
सीएम ने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ ने पूरे प्रदेश में हमारी मातृशक्ति को सुरक्षा और सम्मान दिलाते हुए उन्हें स्वावलंबन के मार्ग पर अग्रसर करने के अभियान को गति दी है, जिसके सकारात्मक परिणाम आज स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें