लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक मोहित पांडेय के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इंसाफ का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने 10 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने का भी ऐलान किया है। इधर, समाजवादी पार्टी ने इस पर निशाना साधा हैं। कहा कि मुख्यमंत्री ने बच्चों को कैडबरी का चॉकलेट पकड़ा कर फुसला लिया ? क्या इस विधवा का पति वापिस कर सकते हैं ?
पुलिस कस्टडी में हुई ड्रेस कारोबारी मोहित पांडेय की मौत के बाद पीड़ित परिवार की UP के मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात हुई। CM ने इंसाफ का भरोसा दिलाया। वहीं उन्होंने 10 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने का ऐलान किया है।
एक्स पर पोस्ट कर कही ये बात
इस पर समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘यूपी की योगी सरकार की पुलिस ने इस तस्वीर में कैडबरी चॉकलेट का डिब्बा पकड़े बच्चों को यातना देकर थाने में मार डाला, सीएम योगी ने बच्चों को कैडबरी का चॉकलेट पकड़ा कर फुसला लिया ? क्या इस विधवा का पति वापिस कर सकते हैं आप योगी जी ? क्या इस मां का बेटा आप वापिस कर सकते हैं योगी जी ? क्या इन तीन मासूम बच्चों का पिता वापिस कर सकते हैं योगी जी ? आपने जो ठोक दो ,मार डालो ,जाति देखकर एनकाउंटर और कार्यवाही का सिलसिला डाला है इसका कोई अंत है क्या ?’
आगे लिखा ‘खुलकर जातिवाद आप करते हैं ,खुलकर ठाकुरवाद आप करते हैं और जब किसी दलित पिछड़ा ब्राह्मण मुसलमान का घर का चिराग मर जाता है उसके साथ ये कैडबरी चॉकलेट कार्यक्रम करके फोटो खिंचवाकर खानापूर्ति कर लेते हैं ?शर्म कीजिए शर्म आपने अपने दलाल विधायक के मार्फत इस परिवार के आंसुओं को चंद पैसों और कैडबरी चॉकलेट से खरीद लिया ? लेकिन न्याय का क्या ? न्याय कब होगा ? आप माफी कब मांगेंगे ? जो लोग पहले भी इस तरह से आपकी सरकार में मारे गए हैं उन्हें आज तक न्याय मिला क्या ? आपके द्वारा किए गए वायदे पूरे हुए क्या ? सवाल कभी खत्म नहीं होंगे क्योंकि आपके पास केवल ये कैडबरी चॉकलेट का डिब्बा है ,न्याय और जवाब नहीं है।’
ये भी पढ़ें: मोहित पांडेय मौत मामला : हटाए गए चिनहट इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी, हत्या के मामले में दर्ज है मुकदमा
गौरतलब है कि शनिवार को मोहित पांडेय नाम के कैदी की लॉकअप में मौत हो गई थी। परिवार ने पुलिस कस्टडी में मौत होने का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस पर ही मारपीट का आरोप लगाया था। जिसके बाद परिजनों ने जेल पहुंचकर जमकर हंगामा किया था। परिवार की तहरीर पर इंस्पेक्टर समेत 4 पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक