लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र शुरू होने से 1 दिन पहले 16 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें शांतिपूर्ण सदन चलाने के बाबत सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा होगी.
बता दें कि कोरोना प्रोटोकोल के तहत विधानमंडल सत्र 17 अगस्त से 24 अगस्त तक चलना है. इसके पहले 16 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गयी है. बैठक के बाद शाम को सुरक्षा को लेकर भी बैठक होगी. सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पास करवाया जाएगा.