राज्य में चल रहे इस्तीफे और राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि यहां अहम बदलावों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है. सत्ता के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष और संगठन में अन्य पदाधिकारियों के बदलाव और महामंत्री संगठन के पद पर संभावित परिवर्तन को लेकर दिल्ली दरबार में महत्वपूर्ण बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है. ये भी माना जा रहा है कि 2 से 3 दिन में पार्टी में कुछ बदलाव पर मुहर भी लग सकती है. बता दें कि ये पूरा मामला यूपी का है.

दरअसल, इन दिनों उत्तर प्रदेश में चल रही मंत्रियों की चिट्ठी और संगठन में बदलाव की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली पहुंच चुके हैं. यहां यूपी में बदलावों पर मुहर लगाई जा सकती है. इसी वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक दिल्ली पहुंच चुके हैं.

जल्द लग सकती है मुहर

संगठन के साथ-साथ एमएलसी चुनाव को लेकर 2 प्रत्याशियों की घोषणा की जानी हैं, जो निर्वाचित होने हैं वहीं अन्य दावेदार भी घोषित किए जाने हैं, जिन्हें मनोनित किया जाना है. जानकारी के मुताबिक एमएलसी (MLC) दावेदारों की सूची संगठन के बदलाव के मुद्दे पर ही अटकी हुई है. फिलहाल इन सारे बिंदुओं पर दिल्ली में बीजेपी संगठन अनौपचारिक तौर पर चर्चा कर सकती है. जिसके बाद आगामी दो से तीन दिनों के भीतर कुछ बदलाव के साथ प्रदेश को नया संगठन मिल सकता है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी हलचल चल रही है. पिछले दिनों जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने का फैसला लेते हुए उन्होंने राज्य के अधिकारियों की फेहरिस्त के साथ अपना इस्तीफा राजभवन के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा था. हालांकि बताया जा रहा है कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. इसके अलावा संगठन में भी अब बदलाव की जरुरत है, जिसके चलते इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे हैं. जहां इन बदलावों पर मुहर लग सकती है.

इसे भी पढ़ें : कैफे के बाहर दे दनादन का VIDEO: लड़कियों ने लात-घूसों और गमले से युवक को मारा, शराब पीकर जमकर जड़े थप्पड़…