मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर देर रात काशी पहुंचे. काशी आते ही योगी एक्शन मोड में दिखे. वे एयरपोर्ट से सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर गए. यहां सीएम शृंगार भोग आरती में शामिल हुए. इस दौरान उन्हों बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे रिंग रोड फेस टू पहुंच गए.
सीएम योगी बिना किसी पूर्व में तय कार्यक्रम के चिरईगांव स्थित रिंग रोड का कार्य देखने पहुंच गए. देर रात हुए इस औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सीएम योगी ने यहां निर्माणाधीन रिंग रोड फेस टू के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया.
कांग्रेस नेता ने मोदी को बताया दूसरा धृतराष्ट्र, कहा- जिस दिन मुसलमान सड़कों पर उतरेगा किसी के कब्जे में नहीं आएगा…
जल्द काम पूरा करने के निर्देश
इस दौरान सीएम ने निर्माण कार्य को 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कार्य कर रही संस्था के इंजीनियरों से निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी भी ली. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, स्टांप और न्यायालय शुल्क मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
मॉरीशस के पीएम के साथ योगी की बैठक
दरअसल सीएम योगी की मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ आज बैठक थी. जिसके चलते वे दो दिवसीय काशी दौरे पर पहुंचे हैं. मॉरीशस के पीएम काशी दौरे पर पहुंचे हैं. आज उनके दौरे का तीसरा दिन था. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक करीब एक घंटे तक राज्यपाल और प्रविंद के बीच बातचीत हुई. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठक हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें