लखनऊ. सीएम ने हमीरपुर सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देशित किया है.
बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में घने कोहरे के चलते बस और बोलेरो में टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये संख्य बढ़कर 4 हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से इलाके में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के मुताबिक हमीरपुर में मां की अस्थि लेकर जा रहे थे. रास्ते में ये हादसा हो गया. इनमें से तीन सगे भाई थे. परिवार के तीन लोग घायल हैं. महोबा से बोलेरो में अस्थियां लेकर प्रयागराज जा रहे थे. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते स्लीपर बस ने बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें : रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: ओवरटेक के चक्कर में पीआरडी जवान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हादसा इतना दर्दनाक था कि एक युवक का चेहरा पिस गया. लाशें सड़क पर बिखर गईं. एक युवक लाश के पास बैठकर रोता हुआ नजर आया. बोलेरो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. चारों भाइयों की मौत की खबर सुनकर घरवाले पहुंचे. युवकों की पत्नियां और उनकी बहन रोकर बेसुध हो गईं. मृतक महोबा के गयोडी गांव के रहने वाले थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



