रायपुर. दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद शनिवार रात को छत्तीसगढ़ के 77 उम्मीदवारों के नामों  की घोषणा की गई. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह देर रात रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पहले चरण के 18 विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी 22 और 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. राजनंदगांव जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों के बीजेपी प्रत्याशी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि सभी सीटों पर कई तरह के समीकरण को देखते हुए प्रत्याशी उतारा गया है. पुराने-नए सब को मौका मिला है, जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी होगी. सीएम रमन सिंह के नॉमिनेशन में योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का बयान-

14 विधायकों को टिकट दिया गया यह नयापन है. 13 विधायकों की टिकट काटी गई है, बस्तर में नामांकन 22 और 23 तारीख को भरे जाएंगे. अच्छी और सशक्त प्रत्याशियों की घोषणा हुई है. कौशिक ने टिकट चयन को लेकर मुख्यमंत्री रमन सिंह को शुभकामनाएं दी. वहीं पुराने लोगों को टिकट देने पर कहा कि जो विधानसभा में रहे हैं, उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा. सतत सर्वे और समीकरण को देखते हुए टिकट बांटी गई है, बाकी 13 सीटें शीघ्रता से राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करेंगे. अलग से बैठक बुलाने की जरूरत नहीं है.

उत्साहित करने वाली घोषणा

धरमलाल कौशिक ने कहा कि चौथी बार सरकार बनाने के लिए मिशन पर आगे बढ़ रहे हैं. प्रत्याशी दमदारी के साथ चुनाव लड़ेंगे. सभी चेहरे नहीं बदले जा सकते, कुछ नए कुछ पुराने चेहरे हैं. 13 विधायकों की टिकट कटे हैं. इससे ज्यादा क्या काटा जाता है, बाकी की सीटों की घोषणा बहुत जल्द होगी, सर्वे कार्यकर्ताओं से राय मशवरा और जीत की संभावना के आधार पर टिकट दी गई है.