लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. जिसमें वे कानून व्यवस्था, पेट परीक्षा, खाद उपलब्धता, बाढ़ की स्थिति, आईजीआरएस की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारी जुड़ेंगे. साथ ही विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ेंगे.
बैठक को लेकर यूपी के सभी जिलों के आला अफसरों निर्देश जारी किया गया है. प्रदेश भर के डीएम और कप्तान भी बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा प्रदेश भर के सभी पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त, यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण और एडीजीएलओ अमिताभ यश, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव गृह भी बैठक में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : मुसलमान के दबाव में इन्हें… अखिलेश यादव पर मंत्री OP राजभर का सियासी हमला, जानिए आखिर ऐसा क्या कह दिया?
बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी एडीजी, आईजी और डीआईजी, सीएमओ, नगर आयुक्त, कृषि, सहकारिता, बाढ़, सिंचाई विभाग के अफसरों भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें