लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 6 बजे से सीएम आवास पर बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO और नोएडा-लखनऊ के सीपी,डीएम भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

2018 से हो रहा आयोजन

बता दें कि 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में विकास योजनाओं के मॉडल प्रदर्शित होंगे। यह आयोजन प्रदेश की विरासत-विकास को दर्शाने का माध्यम है। जिसमें जिलों के विशिष्ट उत्पादों को प्रमोट किया जाता है। यह राज्य के क्षेत्रीय व्यंजनों को प्रदर्शित करने का मंच है। प्रदेश में 2018 से यूपी दिवस का आयोजन हो रहा है।

READ MORE: श्रीराम मंंदिर में स्थापित स्वर्ण जड़ित प्रतिमा का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, कर्नाटक के कलाकार ने किया है निर्माण

1950 में बदला गया था नाम

बता दें कि सन 1902 में नार्थ वेस्ट प्रोविन्स का नाम बदल कर यूनाइटेड प्रोविन्स ऑफ आगरा एण्ड अवध कर दिया गया।साधारण बोलचाल की भाषा में इसे यूपी कहा गया। सन् 1920 में प्रदेश की राजधानी को प्रयागराज से लखनऊ किया गया।प्रदेश का उच्च न्यायालय प्रयागराज ही बना रहा और लखनऊ में उच्च न्यायालय की एक न्यायपीठ स्थापित की गई। 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया। जिसके बाद से ही उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाने लगा। मई 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार ने हर साल 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाने की घोषणा की। इसका प्रस्ताव राज्यपाल राम नाईक ने दिया था।