लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की आज (22 नवंबर) को जयंती है. इस मौके पर सीएम योगी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम ने X के माध्यम से ‘नेताजी’ को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है कि ‘पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!’
इससे पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुलायम सिंह को उनकी जयंती के अवसर पर नमन किया. मौर्य ने भी X पर पोस्ट करेत हुए लिखा कि ‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमनI’
इसे भी पढ़ें : उपचुनाव के परिणाम से पहले योगी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, जानिए आपके लिए क्या होगा खास?
इसमें गौर करने वाली बात ये है कि सपा से पहले बीजेपी ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी है. खबर लिखे जाने तक सपा का कोई ट्वीट या बयान इस पर नहीं आया था. हालांकि सपा के संस्थापक मुलायम सिंह की जयंती पर लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में उनकी स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें काव्य नमन’ मुशायरा एवं कवि सम्मेलन’ का आयोजन शामिल है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश यादव होंगे. शाम 4 बजे सपा कार्यालय में ये आयोजन होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक