मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने आज मैनपुरी के दौरे पर पहुंचे। जहां सीएम योगी ने स्व़. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का उन्होंने आभार जताया।

सूबे के मुखिया ने कहा कि आज मैनपुरी में कुल 231.75 करोड़ की 26 परियोजनाओं का लोकार्पण और 44.65 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है। इसके लिए मैनपुरी की जनता को बहुत-बहुत बधाई। माधवराव सिंधिया की वर्ष 2001 में मैनपुरी में हुई एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी।

योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि मैनपुरी में माधवराव सिंधिया की स्मृति में पार्क और स्मारक बनेगा। इस अवसर पर मौजूद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शरीर की मौत कोई मौत नहीं होती, शरीर मिट जाने से इंसान नहीं मिट जाता, शरीर मिट जाते हैं और आत्मा सदैव अमर रहती है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा ”मैनपुरी के साथ 250 वर्ष पुराना संबंध है। एक समय रहा है इतिहास के कालखंड में, जब इस धरती पर विदेशी ताकतें हावी थीं। मेरे पूर्वज दत्ता जी महाराज सिंधिया ने भारत माता की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए उन विदेशी ताकतों को उखाड़ फेंकने का काम किया था।”

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus