लखनऊ. यूपी विधानसभा सत्र का आज छांठवा दिन हैं. सदन को सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित कर रहे हैं. रामचरितमानस पर सीएम योगी आदित्यनाथ कहा कि आप पूरे समाज को अपमानित कर रहे हैं. तुलसी दास ने समाज जोड़ने का काम किया था. उन्होंने कहा कि सपा की ओर से मानस पर टिप्पणी की गई. कुछ लोगों ने मानस को फाड़ने का काम किया. ताड़ने का अर्थ मारना नहीं, देखने से है.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा में उठा उमेश पाल हत्याकांड का मुद्दा, CM योगी बोले- माफिया को मैं मिट्टी में मिला दूंगा

रामचरितमानस के मुद्दे पर सीएम योगी ने सदन में बोलते हुए कहा कि सनातन धर्म का आज मजाक उड़ाया जा रहा है. किसी और धर्म के बारे में बोलते तो क्या स्थिति होती. जिसकी मर्जी हो हिंदुओं का अपमान कर रहा है. उन्होंने कहा कि मॉरीशस के लोगों के पास मुझे रामचरितमानस मिली. उन्होंने कहा कि विरोधी दल को गर्व होना चाहिए, यूपी राम की धरती है, लेकिन ये लोग हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं. इस अपमान को कोई कैसे स्वीकार कर सकता है.

इसे भी पढ़ें- यूफ्लेक्स ग्रुप में 72 घंटे बाद भी छापा जारी, 40 शेल कंपनियों से मिले 635 करोड़ के ट्रांजैक्शन

सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंडी भाषा ने एक शब्द है ‘भैया मेरे लड़कन को ताड़े रखेयो.’ मतलब बच्चों को देखे रहना. लेकिन सपा कार्यालय में रामचरित मानस को लेकर किस तरह की चर्चा हो रही है. इस चौपाई का संदर्भ कब आता है, जब प्रभु श्रीराम समुद्र से अनुनय-विनय कर रहे थे. जब इस ग्रंथ की रचना हुई थी, तब महिलाओं की क्या स्थिति थी सब जानते थे. आप राम और कृष्ण की धरती को अपमानित कर रहे हैं. अटल जी ने कहा थी ‘रग-रग हिंदू मेरा परिचय…’.

इसे भी पढ़ें- Multibagger Auto Stock: इस शेयर ने बाजार में मचाई धूम, निवेशकों ने की बंपर कमाई, जानिए कितने प्रतिशत की आई उछाल…