उत्तर प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा, गरिमा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. शासन की ओर से पत्रकार कल्याण कोष के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है. सीएम का ये संवेदनशील और दूरदर्शी नेतृत्व, निश्चित रूप से प्रदेश के मीडिया जगत में विश्वास और आत्मबल को मजबूत करेगा.
इस पहल के लिए सरोजिनी नगर लखनऊ के विधायक राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि ‘कुछ दिन पूर्व, मैने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा और कल्याण के लिए राज्य पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना का अनुरोध किया था. आज ये बताते हुए हर्ष हो रहा है कि पत्रकार कल्याण कोष के लिए 80.31 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, यह निर्णय प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा, गरिमा और सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है.’
इसे भी पढ़ें : BIDA के अधिकारी और दलाल मिलकर… MLA राजीव सिंह का बड़ा आरोप, कहा- किसानों की जमीन चली गई, अब मुआवजा दिलाने के नाम पर हो रही वसूली
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री का संवेदनशील एवं दूरदर्शी नेतृत्व, निश्चित रूप से प्रदेश के मीडिया जगत में विश्वास और आत्मबल को मजबूत करेगा. पत्रकार सत्य की मशाल हैं- अंधकार चाहे कितना भी गहरा हो, वे वहां भी रोशनी फैलाने का साहस रखते हैं. पत्रकार हमारे समाज का दर्पण हैं, उनके सशक्तिकरण में लोकतंत्र की मजबूती निहित है. पुनः धन्यवाद एवं हृदय से आभार.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

