लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संस्थान की 120 वर्षों की यात्रा का उल्लेख किया. साथ ही उन्होंने इस लंबी यात्रा के लिए संस्थान को शुभकानाएं दी.

सीएम ने कहा कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की 120 वर्षों की यात्रा सामान्य यात्रा नहीं है, यह प्रदेश का एकमात्र चिकित्सा संस्थान है, जिसने पिछली एक सदी में दो बड़ी महामारियों का सामना किया है. सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘आज KGMU में सेन्टर फॉर आर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटीज भवन सहित विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए आयोजित कार्यक्रम में सहभाग किया. इन सौगातों के लिए प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई और केजीएमयू परिवार को शुभकामनाएं!’

इसे भी पढ़ें : ‘भाजपा सवालों से डरती है…’ स्कूल को लेकर सरकार पर फिर बरसे अखिलेश, कहा- लोगों को शिक्षित करने के बजाय उन्हें अशिक्षित बनाए रखना चाहती है BJP
सीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि केजीएमयू प्रदेश का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां कोविड के दौरान पहला जांच केंद्र स्थापित हुआ था. सीएम ने कहा कि 120 वर्षों में केजीएमयू ने कई उपलब्धियां हासिल की, कई मील के पत्थर गढ़े हैं. साथ ही उतार चढ़ाव भी देखा है. केजीएमयू ने प्रोग्रेस किया है. नया कदम बढ़ाया है. इसके साथ कई ऐसी उपलब्धियां जुड़ी हुई हैं जो 120 वर्षों की यात्रा को गौरवमयी बनाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक